पंजीयन नवीनीकरण के आवेदन को निरस्त कर दिये जाने के बावजूद अस्पताल के अवैध संचालन की मिल रही शिकायतों पर कल बुधवार की शाम नायाब तहसीलदार आधारताल राजेश कौशिक, थाना प्रभारी माढ़ोताल विपिन ताम्रकार एवं नोडल अधिकारी नर्सिंग होम डॉ आदर्श विश्नोई की टीम ने करमेता स्थित संस्कारधानी अस्पताल आकस्मिक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान इस निजी अस्पताल में 40 मरीज भर्ती पाये गये। इसकी पंचनामा कार्यवाही की गई । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय मिश्रा ने बताया कि निरीक्षण के दौरान ही संस्कारधानी अस्पताल प्रबंधन को भर्ती मरीजों का उचित ईलाज कर डिस्चार्ज किये जाने तथा नये मरीजों की भर्ती न करने के सख्त निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान अस्पताल के मैनेजर अंकुर सोनी एवं विकास सिंह भी मौजूद थे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिश्रा ने बताया कि एसडीएम आधारताल को पत्र प्रेषित कर संस्कारधानी अस्पताल के अवैध संचालन के संबंध में प्राप्त शिकायतों को देखते हुये उचित कार्यवाही करने का आग्रह किया गया है। डॉ मिश्रा के मुताबिक अस्पताल के अवैध संचालन को लेकर किये जा रहे धरना प्रदर्शन की जानकारी भी एसडीएम आधारताल को दी गई है ।