युवक का शव कमरे में मिलने से क्षेत्र मैं सनसनी फ़ैल गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए । कमरे को परिजनों के आने तक बंद किया ।
सुबह परिजनों के आने के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर शव परीक्षण करा परिजनों को सौंप दिया गया।
घटना कटनी जिले के रीठी की है जहा पुलिस से मिली जानकारी अनुसार मृतक शैलेंद्र कुजूर पिता मारियानुष कुजूर रेलवे स्टेशन रोड में बने मकान
में अकेला रहता था जिसके माता पिता काफी समय से अपने गांव पढरीपनी जिला जसपुर छत्तीसगढ़ में रहते थे। जो कुसंगती मैं आकर नशे का आदि हो गया था। जिसके कारण नशे में अपना मानसिक आपा खो बैठा और अपने घर मैं ,हाथ की नस को काटकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया
हरिशंकर बेन