कटनी जिले की रीठी जनपद पंचायत क्षेत्र मैं आने वाली ग्राम पंचायत उमरिया मैं आज 21 मार्च को जिला पंचा० सीईओ शिशिर गेमावत जनपद सीईओ सी. एल. पनिका एवं जिला,जनपद अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ सरपंच, सचिव रोजगार सहायक सचिव तथा ग्रामवासियों की उपस्थित में जिला सीईओ द्वारा स्वीप गतिविधि के- अन्तर्गत ग्राम के वरिष्ठ बुजुर्ग मतदाताओ का साल, श्रीफल देकर स्वागत सम्मान किया गया साथ ही जागरुकता अभियान के अन्तर्गत भारी संख्या में उपस्थित मतदाताओं को मतदाता जागरुकता शपथ दिलाई गई। ताकि होने वाले लोकसभा निर्वाचन 2024 26 अप्रैल को शतप्रतिशत मतदान किया जा सके । जिसको लेकर मतदाताओं में लोकसभा निर्वाचन 2024 में मतदान करने हेतू भारी उत्साह देखने को मिला ।
जिसमे राधाबाई उम्र 100 वर्ष , राम खिलावन ,प्रेमलाल (84) हीरालाल (80) कली बाई (80), चमेली बाई, (80), विजय नामदेव (79) एवम ग्रामवासियों की उपस्थिति रही ।
हरिशंकर बेन