अधिकारियों कर्मचारियों को शाबाशी देकर थपथपाई पीठ*
कटनी (21 मार्च)- एक बार फिर सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के संतुष्टि पूर्ण निराकरण के मामले में प्रदेश स्तर पर जिला पंचायत कटनी को ए ग्रेड के साथ पांचवा पायदान हासिल हुआ है। जिला पंचायत के सीईओ श्री शिशिर गेमावत प्रति दिवस की जा रही सतत निगरानी और निर्देशों के फलस्वरुप जिला पंचायत कटनी ने 20 मार्च की स्थिति में माह फरवरी में प्राप्त 834 शिकायतों का संतुष्टि पूर्ण निराकरण 83.78 कुल वेटेज स्कोर के साथ किया है। जिला पंचायत सीईओ श्री गेमावत ने सीएम हेल्पलाइन का कार्य देख रहे अधिकारियों और कर्मचारियों को उत्कृष्ट कार्य हेतु शाबाशी देते हुए उनकी पीठ थपथपाई।
उन्होंने कहा है कि सीएम हेल्पलाइन 181 में दर्ज शिकायतो का निराकरण तत्परता पूर्वक शिकायतकर्ता से संवाद करते हुए करें। नागरिकों को राहत और इस सेवा का लाभ देना हमारा उद्देश्य होना चाहिए।
