रिपोर्टर हेमन्त सिंह
दो मोबाइल व 20 हजार नगद की लूट
कटनी में युवक का रास्ता रोककर मारपीट, दो मोबाइल व 20 हजार नगद की लूट।कोतवाली थाना क्षेत्र के खिरहनी चौकी अंतर्गत रेल्वे कॉलोनी प्लेटफार्म नंबर पांच के पीछे बीती रात गायत्री नगर तरफ जा रहे युवक पर कुछ अज्ञात बदमाशों ने बाइक से जा रहे युवक पर हमला कर मोबाइल व नगदी 20 हजार रुपए लूट लिए।जानकारी के अनुसार मिशन चौक निवाशी रोहित बर्मन नामक युवक से हुई बीती रात 1:00 बजे कोतवाली थाना अंतर्गत कटनी स्टेशन के पांच नंबर प्लेटफार्म के तरफ गायत्री नगर रोड में कार से जा रहे रोहित को बीती रात 1:00 बजे 6 बाइक सवारियों को ने पत्थर मार रास्ता रोककर राड और डंडों से बुरी तरह पीटा तथा लगभग 20 हजार नगदी सहित ढाई लाख के दो मोबाइल लूट लिए।युवक को गंभीर अवस्था में एमजीएम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया ।कोतवाली पुलिस जांच में जुटी है। लगातार दूसरे दिन लूट की वारदात से लोगों में दहशत है।