जिला पंचायत के सीईओ श्री शिशिर गेमावत ने विकासखंड रीठी के ग्राम भरतपुर और वसुधा ग्राम में पर्यटन हट भवन और स्टॉपडैम सहित निर्माण एवं विकास कार्यों का किया औचक निरीक्षण।
सीईओ श्री गेमावत ने नियत समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण कार्य कर पूर्ण कराने के अधिकारियों को दिए निर्देश।