कटनी (3 मार्च ) – शासकीय महाविद्यालय बरही मे संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयसेवकों द्वारा स्वीप अभियान के अंतर्गत प्राचार्य प्रो. आर. के. त्रिपाठी के मार्गदर्शन तथा कार्यक्रम अधिकारी एवं स्वीप प्रभारी डॉ. अरविंद सिंह के नेतृत्व मे विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
जिसके तहत विद्यार्थियो द्वारा बरही नगर के विजयनाथ मंदिर प्रांगण में चल रहे मेले में आए ग्रामीण जनों को आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान करने के लिए जागरूक करने हेतु नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के रा.से.यो. स्वयंसेवकों एवं विद्यार्थियों द्वारा सहभागिता की गई। स्वीप प्रभारी डॉ. अरविंद सिंह ने बताया कि स्वीप गतिविधियों द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर युवा पीढ़ी एवं अन्य सभी मतदाताओं को मतदान का महत्व बताकर मतदान के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा हैं । रासेयो स्वयंसेवक अनुज यादव, संतोष साहू, ललन लोहार, निगम चौधरी, विक्रम जायसवाल, छोटू काछी, स्मृति जायसवाल, सुधा यादव, सृष्टि राय, अंशी विश्वकर्मा, संध्या चौधरी, हेमलता सेन, महेश विश्वकर्मा, सतीश सोनी द्वारा मेले में आये हुए आस पास के कई गांवों के लोगों को आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए विद्यार्थियों
द्वारा नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया । जिसके माध्यम से सभी को यह संदेश दिया गया कि किसी लालच या भय के बिना मतदान जरूर करना चाहिए क्योंकि अच्छे नेता के चुनाव में एक एक वोट का महत्व होता है नही तो बाद में पछताना पड़ता है। इसके साथ ही सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो । वोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना हैं। अंकल आंटी मान जाओ, वोट डालने की कसम खाओ। मत देना अपना अधिकार, बदले में न ले कोई उपहार। जागरूक देश की है पहचान, शत प्रतिशत हो मतदान। देश तरक्की तभी करेगा, हर वोटर जब वोट करेगा आदि नारो के माध्यम से भी आगामी लोकसभा चुनावों में लोगों को अधिक से अधिक संख्या में मतदान केंद्रों तक पहुंचकर अपने मत देने के अधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूक जागरूक किया गया।
कार्यक्रम में प्राचार्य प्रो. आर. के. त्रिपाठी, स्वीप प्रभारी डॉ अरविन्द सिंह, डॉ. रश्मि त्रिपाठी, सुश्री प्रियंका तोमर, डॉ के के निगम, डॉ राकेश दुबे, डॉ. सुनीता सिंह, डॉ. आर. जी. सिंह, डॉ. के. के. विश्वकर्मा, दीपक मिश्रा, डॉ मंजुलता साहू डॉ. शिवानी बर्मन, डॉ. नीलम चतुर्वेदी, डॉ रूपा शर्मा, नितिन दुबे, पवन दुबे, कृष्णपाल सिंह, सौरभ सिंह, कैश अंसारी, रावेंद्र साकेत, सोनम पाण्डे, सुश्री संतोषी तिवारी, आशीष शर्मा, पुष्पलता विश्वकर्मा, नेहा, आशीष तिवारी, अजय सेन, सतीश विश्वकर्मा, शंकर सिंह तथा स्टॉफ के अन्य सदस्य एवं विद्यार्थी उपस्थिति रहे ।