रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम/इटारसी। पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार दिनांक 03-03-2024 के दोपहर 12.00 बजे से 14 बजे तक पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम डॉ. गुरकरन सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्र के मार्गदर्शन में पुलिस जनसंवाद कार्यक्रम जिले के अनुभागों के समस्त थानो में आयोजित किया गया जिसमे पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम डॉ. गुरकरन सिंह द्वारा इटारसी अनुभाग के थाना पथरौटा में आयोजित पुलिस जनसंवाद कार्यक्रम में उपस्थित रहे और उन्होंने संबोधन में कहा कि अगर गड़बड़ आदमी रात को चैन से सोएगा तो हमें उठना पड़ेगा। एसपी गुरकरन सिंह ने कहा कि मैं थाना प्रभारी से भी कहता हूं कि अगर गड़बड़ आदमी रात को सोएगा तो हमें उठना पड़ेगा यदि मुझे सोना है तो उनको सोने नहीं देना है। बाकी जो लोग हैं उनके साथ हमें परस्पर संबंध बनाए रखना है । उनकी मदद लेनी है , उनका विश्वास जीतना है। यह बात रविवार को ग्राम पथरोटा में पुलिस के जनसंवाद कार्यक्रम में व्यक्त किया। इसी प्रकार पथरौटा थाना में पुलिस जनसंवाद कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया जिसमे थाना क्षेत्र के जनप्रतिनिधिगण, पत्रकारगण, गणमान्य नागरिक प्रबुध्दजन, विभिन्न व्यवसायों जैसे डॉक्टर, अधिवक्ता, शिक्षाविद आदि व्यापार, मंडलो के प्रतिनिधि ,जनसामान्य से जुडी संस्थाओं के प्रतिनिधिगण आदि आमंत्रित थे । पुलिस जनसंवाद में आमंत्रित गणमान्य नागरिको से उनके निवास के क्षेत्र में सुरक्षा का वातावरण, पुलिस से अपेक्षा सुरक्षा संबंधी समस्याओ व सुझाव प्राप्त किये गये तथा पुलिस कार्यप्रणाली के बारे में उन्हें अवगत कराया गया। पुलिस जनसंवाद के माध्यम से समस्याओ तथा सुझाव पर क्या कार्यवाही प्रस्तावित है इसकी जानकारी भी उपस्थित हुये गणमान्य नागरिकों को दी गई ।
नर्मदापुरम अनुभाग के पुलिस जनसंवाद कार्यक्रम में थाना कोतवाली में 60 नागरिक , थाना देहात में 56 नागरिक, थाना महिला में 40 नागरिक, थाना अजाक में 35 नागरिक सम्मिलित हुये । इटारसी अनुभाग के पुलिस जनसंवाद कार्यक्रम में थाना पथरौटा 150 में नागरिक, थाना केसला में 67 नागरिक, थाना तवानगर में 35 नागरिक, थाना इटारसी में 80 नागरिक, थाना रामपुर गुर्रा में 80 नागरिक सम्मिलित हुये। सोहागपुर अनुभाग के पुलिस जनसंवाद कार्यक्रम में थाना सोहागपुर में 147 नागरिक, थाना बाबई में 35 नागरिक सम्मिलित हुये। पिपरिया अनुभाग के पुलिस जनसंवाद कार्यक्रम मे थाना पिपरिया में 100 नागरिक, थाना स्टेशन रोड पिपरिया में 30 नागरिक ,थाना पचमढी में 28 नागरिक, थाना बनखेडी में 90 नागरिक सम्मिलित हुये। सिवनी मालवा अनुभाग के पुलिस जनसंवाद कार्यक्रम में थाना सिवनी मालवा में 55 नागरिक, थाना शिवपुर में 40 नागरिक, थाना डोलरिया में 45 नागरिक सम्मिलित रहे ।