रिपोटर : हेमंत सिंह
कटनी : जानकारी के अनुसार हम आपको यह बता दे कि , कटनी शहर के सभी क्षेत्रो पर शीवर लाइन का काम बड़ी जोरो से चल रहा है , कटनी शहर कि वर्तमान मे हालत इतनी बत्तर हो चुकी है कि जहा देखो वही पर नगर निगम के शीवर लाइन के कार्य निर्माण के कारण गढ़ा खोद दिया जा रहा है ,
जिसके कारण शहर के मुख्य मार्ग तो गड्ढे मे तब्दील हो चुके है ओर तो ओर कटनी से लगे इमलिया मार्ग तक शीवर लाइन के मार्गो को बंद कर दिया गया है जिससे आम जनता को काफी परेशानी का सामना उठाना पड़ रहा है , उपस्थित नागरिकों का यह तक कहना है कि नगर निगम एक जगह के शीवर लाइन के कार्य को पुरा करने के लिए महीनो लगा रहा है ओर कटनी शहर के सभी क्षेत्र को खोद कर बंद कर दिये है जिसके कारण आने जाने लोगो को काफी परेशानियाँ उठानी पड़ रही है।