रिपोर्टर : हेमंत सिंह
कटनी:: शिव धाम मंदिर पहाड़ी निवार में 27 जनवरी से अखंड रामायण पाठ एक माह से अनवरत है मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के प्रति समर्पण और विश्वास के भाव के चलते अखंड पाठ शिव धाम मंदिर परिसर चौगान मोहल्ला पहाड़ी में अनवरत रूप से जारी है जो लगातार राम भक्तों द्वारा
नियमित रूप से क्रमबद्ध पाठ किया जा रहा है ग्राम राम मय मे लीन मानसश्रवण कर मन मुग्ध भाव विभोर हो रहे हैं। सार्वजनिक धार्मिक अनुष्ठान आयोजन समिति ओमकार चौबे, माधव प्रसाद चौबे,प्रभु दयाल चौबे, संजय चौबे, रामकृष्ण चौबे, ब्रजकिशोर चौबे, दिनेश पौराणिक, संतोष उपाध्याय, राधे पटेल, बालमुकुंद चौबे सहित अन्य ग्रामीणों की उपस्थिति रही।।