रिपोर्टर हेमन्त सिंह
कटनी : जिला प्राशासन सेहत को लेकर लगातार प्रायस मे लगा हुआ है , जैसे की हम आपको बतादे की कटनी के नगर निगम सीमा क्षेत्र मे बड़े बुजुर्गो व युवा , छोटे-छोटे बच्चों के सेहत के लिए प्रायस कर रहा है , जगह जगह ओर आउटडोर ओपन जिम लागाया जा रहा है, जैसे हम आपको बता दे की शहर मे पहले से उद्यान गार्डन बने हुए थे जिसके के कारण यहां के बच्चे बुजुर्गो को आपने सेहत को तंदुरस्त रखने के
लिए काफी परेशान थे वही देखा जाए की कटनी जिला प्राशासन द्वारा यहां जो आउटडोर ओपन जिम शहर के जगह जगह ओर लागाया जा रहा है जिसमे माधव नगर केम्प के निवासी अब सेहत को लेकर अब निश्चिंत हो चुके की प्राशासन द्वारा कटनी जगह जगह ओर ओपन जिम लागाया जा रहा जिसमे बड़े उत्सव के साथ ओपन जिम का आनंद लेते हुए सेहत पर ध्यान दे रहे है ।