*ग्राम पिपरा में मवेशियों की वजह से फसल हुई नष्ट चंदा बाई शासन प्रशासन से लगा रही मदद की गुहार*
जानकारी अनुसार ग्राम पिपरा में वार्ड नंबर 1 कछरा हार में चंदा पति शिवप्रसाद केवट की पूरी फसल मवेशियों को वजह से नष्ट हो चुकी है उनका कहना है कल रात्रि में अचानक मावेशी घुसे और गेंहू की पूरी फसल नष्ट कर दिए उन्होंने प्रशासन से मदद की मांग की है
पिपरा से सुरेश सेन की रिपोर्ट