भोपाल, 19 फरवरी (हि.स.)। दूरदर्शन केंद्र भोपाल के समाचार एकांश में समाचारों के संकलन के लिए स्ट्रिंगर्स का एमपैनलमेंट किया जा रहा है।
दूरदर्शन केंद्र भोपाल प्रदेश के सभी जिलों में अपने स्ट्रिंगर्स ऱखने के लिए आवेदकों से आवेदन आमंत्रित कर रहा है। यह जानकारी सोमवार को जनसम्पर्क अधिकारी केके जोशी ने दी।
उन्होंने बताया कि आवेदक को अपने आवेदन पत्र में कस्बा एवं शहरों के नाम का उल्लेख करना है; जहां से वह दूरदर्शन के लिए काम करने के इच्छुक हैं। इस संबंध में और अधिक जानकारी प्रसार भारती की वेबसाइट Http/prasarbharti.gov.in/pbvacancies पर उपलब्ध है। आवेदन की अंतिम तिथि 5 मार्च 2024 है।
दूरदर्शन केंद्र भोपाल की प्रमुख एवं समाचार निदेशक पूजा पी वर्धन ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी प्रसार भारती की वेबसाइट के वैकेंसी सेक्शन में जाकर स्ट्रिंगर एमपैनलमेंट से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। स्ट्रिंगर्स के नए एमपैनलमेंट के लिए पुराने पैनलबद्ध स्ट्रिंगर्स को भी आवेदन करना अनिवार्य है।