रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। अधिवक्ता परिवार के सदस्य दिलीप नामदेव की माताजी ललिता नामदेव एवं पूज्य संत विद्यासागर महाराज के निधन पर अधिवक्ता संघ सभागार में श्रद्धांजलि का आयोजन किया गया। अधिवक्ता संघ सचिव मनोज जराठे ने बताया कि इस दौरान अध्यक्ष दीपक जैन, उपाध्यक्ष मनोज यादव , सहसचिव क्षमा चौहान, कोषाध्यक्ष राकेश शर्मा, ग्रंथपाल पीडी चौरे, कार्यकारिणी सदस्य सौरभ तिवारी, सीके कुरापा, अभिषेक दीक्षित, प्रदीप कुशवाह, दीपक सोन के अलावा वरिष्ठ अधिवक्ता एसएस ठाकुर, केके जराठे, केके खण्डेलवाल, जीआर सराठे, अजय तिवारी, बलवंत सिंह ठाकुर, इस्ताक बेग, रविप्रताप दुबे, विश्वेश्वर तिवारी, पूर्व सहसचिव सुरेन्द्र सिंह राजपूत, विश्वास सोनी, सचिन चौहान, आदित्य तिवारी, अनुराग दुबे, विनीत वर्मा, सुंदरलाल वर्मा, ललित अहिरवार, रामकुमार गुबरेले, मनीष शर्मा, आनंद गिरी, राकेश बाथरे, अंनत गौर, अमित गुबरेले, आशीष ठाकुर, माधव हर्णे, राजेश मालवीय और भी अन्य अधिवक्ताओं ने श्रध्दाजंलि देकर ईश्वर से इस गहन दुःख को सहन करने की शक्ति परिवार को प्रदान करने की प्रार्थना की ।