कटनी (18 फरवरी) – जिले में विगत दिवस ओलावृष्टि से हुई फसल क्षति के जांच हेतु ग्रामों में नियुक्त पटवारियों द्वारा बिना सूचना दिये कार्य में अनुपस्थित रहने व मोबाईल बंद रखनें के साथ ही राजस्व महाअभियान के लंबित प्रकरणों का निराकरण नहीं किये जानें पर बहोरीबंद एस.डी.एम ने तहसील स्लीमनाबाद के हल्का नंबर 55 के पटवारी उमेश कुशवाहा एवं हल्का नबर 64 बंधी धूरी के पटवारी स्वयंप्रकाश मेहरा को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
एस.डी.एम बहोरीबंद द्वारा जारी नोटिस मे पटवारियो के उक्त कृत को पदीय दायित्वों के प्रति लापरवाही व आदेशों के अवहेलना तथा महत्वाकांक्षी योजनाओं में रूचि न लेना सिविल सेवा आचरण नियम 1965 एवं म0प्र0 भू अभिलेख नियमावली पटवारी कर्तव्यों एवं दायित्वों का उल्लंघन करनें का लेख करते हुए दो दिवस में समक्ष में उपस्थित होकर प्रगति सहित जवाब प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया है।
निर्धारित समय पर प्रगति सहित जवाब प्रस्तुत नहीं करनें अथवा संतुष्टिपूर्ण जवाब न होनें पर संबंधितों के विरूद्ध मध्यप्रदेश सिविल सेवा नियम 1966 के तहत एकपक्षीय अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी
उल्लेखनीय है कि पटवारी उमेश कुशवाहा की डियूटी ग्राम पाली, गुडियापुरा, पहरूवां रानिम कौडिया में तथा पटवारी स्वयंप्रकाश मेहरा की डियूटी ग्राम चरगवां रानिम कौडियां में लगाई गई थी।