कटनी। निगमायुक्त विनोद कुमार शुक्ल द्वारा ने आज आयुक्त कक्ष में आय वृद्धि के संबंध में बैठक आयोजित की।
बैठक में राजस्व विभाग की आय बढाने का प्रस्ताव तैयार करने, अतिक्रमण के दौरान जप्त की गई सामग्री वापस करने पर जुर्माना निर्धारित करने, अवैध निर्माण को तोडने के उपरांत अवैध निर्माणकर्ताओं की सामग्री जप्त कर जुर्माना निर्धारित कर वसूली करने, दुकानदारों द्वारा रोड में चाट ठेला, फुल्की आदि लगाने विक्रेताओं से दरोगाओं के माध्यम से वसूली कराने, ट्रेड लाइसेंस अंतर्गत मांस, मछली, मुर्गा की दुकानों के शुल्क निर्धारित करने, दुकानदारों द्वारा दुकान के बाहर अवैध शेड निर्माण कर लिये जाते है, उनका शुल्क निर्धारित करने, सुरम्य पार्क के शुल्क निर्धारित करने, छपरवाह पार्क में विवाह हेतु, नर्सिग होमों का शुल्क निर्धारित करने, सेप्टिक टेंक की सफाई कराने का शुल्क निधारित करने, यूनीपोल के लिए शहर के अन्य स्थलों को चिन्हित करने, नगर निगम सीमांतर्गत रिक्त पडी भूमि को चिन्हित कर दुकान बनाये जाने एवं नगर निगम के समस्त स्त्रोतों से होने वाली आय में वृद्धि किये जाने के निर्देश दिये गये। बैठक में उपायुक्त पवन कुमार अहिरवार, कार्यपालन यंत्री केपी शर्मा, राहुल जाखड़ सुधीर मिश्रा सहायक यंत्री आदेश जैन अनिल जायसवाल कार्यालय अधीक्षक नागेन्द्र पटेल सिटी मैनेजर यश रजक राजस्व निरीक्षक मुकेश राजपूत लवकुश तिवारी] राकेश तिवारी एवं अन्य कर्मचारियों की उपस्थिति रही।