कटनी – केन्द्र सरकार की हेल्थ स्कीम के तहत आयुष्मान भारत निरामय योजना के तहत जिले में सितंबर 2018 से 25 जनवरी 2024 तक शासकीय चिकित्सालय और सामुदायक स्वास्थ्य केन्द्रों में कुल 13 हजार 205 मरीजों को आयुष्मान भारत योजना के तहत रजिस्टर्ड किया गया है। इनके इलाज हेतु शासन द्वारा अब तक 6 करोड 33 लाख तीन हजार 530 रूपये की सहायता राशि प्रदान की जा चुकी है।
आयुष्मान भारत निरामय योजना के जिला अधिकारी मिलन चटर्जी ने बताया की सरकारी स्कीम के तहत आम जनो को लगातार सेवा देते हुए आयुष्मान भारत एक योगदान है। आयुष्मान भारत निरामय से लगातार लोग स्वास्थ्य सेवाएं ले रहे है। कटनी जिले में योजना के क्रियान्वयन को लेकर आम नागरिकों में संतोष व्याप्त है। योजना के तहत जरूरतमंद अधिक से अधिक निःशुल्क उपचार ले रहे है।
आयुष्मान भारत निरामय अधिकारी श्री चटर्जी ने विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि योजना के तहत सितंबर 2018 से 25 जनवरी तक जिला चिकित्सालय में पंजीकृत 9 हजार 305 मरीजों को 5 करोड 59 लाख 42 हजार 620 रूपये, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बहोरीबंद में 796 मरीजों को 15 लाख 17 हजार 550 रूपये, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बड़वारा में 749 मरीजों को 15 लाख रूपये, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उमरियापान में 554 मरीजों को 10 लाख 17 हजार 750 रूपये, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहाड़ी में 270 मरीजों को 6 लाख 58 हजार 300 रूपये, विजयराघवगढ़ में 606 मरीजों को 14 लाख 36 हजार 930 रूपये, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रीठी में 255 मरीजों को 7 लाख 40 हजार रूपये और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरही में 670 मरीजों को 4 लाख 90 हजार 380 रूपये का निःशुल्क उपचार मुहैया कराया जा चुका है।
Jansampark Madhya Pradesh