रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा प्रदेश की लाड़ली बहनाओ के खाते में सिंगल क्लिक के माध्यम से 9 वी बार 1.29 करोड़ लाड़ली बहनो के खाते में लगभग 1576 करोड़ रुपय राशि अंतरित की गयी। शनिवार को प्रदेश के मंडला जिले से पुरे मध्यप्रदेश में लाइव प्रसारण किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद नर्मदापुरम के सभा कक्ष में मुख्यमत्री लाड़ली बहना योजना एवं सामाजिक सुरक्षा राशि के अंतरण एवं स्व सहायता समूह के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया तथा स्व सहायता समूहों का सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष नीतू यादव, महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष माया नारोलिया, जिला अध्यक्ष अर्चना पुरोहित, ज्योति चौरे, चिंतामणि चौरे, जयबाला निगम आदि अतिथिगण कार्यक्रम में उपस्थित रही । नगरपालिका अध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा द्वारा स्व सहायता समूहों की प्रशंसा की और इसी तरह सुचारु रूप से महिला सशक्तिकरण को आगे होकर काम करने की प्रेरणा दी।