कटनी (7 फरवरी)- जनपद पंचायत रीठी की ग्राम पंचायत इमलाज के सचिव बिहारी लाल विश्वकर्मा के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करते हुए जिला पंचायत के सीईओ श्री शिशिर गेमावत ने तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए मुख्यालय जनपद पंचायत रीठी नियत किया है। श्री विश्वकर्मा को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
*सख्त कार्यवाही इसलिए हुई*
ग्राम पंचायत इमलाज के उप सरपंच द्वारा की गई शिकायत की जांच के प्रकरण में कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा, जनपद पंचायत रीठी द्वारा तीन सदस्यीय जांच दल का गठन कर जांच कराई गई। जांच दल द्वारा सचिव श्री विश्वकर्मा को जांच हेतु सूचित किए जाने के बावजूद जांच के दौरान न तो उपस्थित हुए और न ही दस्तावेज उपलब्ध कराए।
*शासकीय राशि का अपभक्षण किया*
निलंबित सचिव श्री विश्वकर्मा द्वारा कंटूर ट्रेंच के कार्य में फर्जी हाजिरी भरकर 77000 रुपए की शासकीय राशि का अपभक्षण किया गया।
*एस्टीमेट के विरुद्ध सीसी रोड निर्माण और मनरेगा योजना के प्रावधानों के विपरीत मजदूरी का भुगतान हुआ*
सचिव श्री विश्वकर्मा द्वारा ग्राम पंचायत इमलाज के आसमानी मढिया प्रांगण में सीसी रोड निर्माण कार्य एस्टोमेट (तकनीकी मानकों) के अनुरूप नहीं कराया गया। इमलाज़ सरदार तालाब में कार्य जाने वाले मजदूरों को दो रुपए प्रति दिवस के मान से मनरेगा योजना में वर्णित प्रावधानों के विपरीत मजदूरी का भुगतान किया जाना पाया गया।
ग्राम पंचायत इमलाज के सचिव श्री विश्वकर्मा द्वारा शासकीय कार्य में घोर लापरवाही, पदीय दायित्वों के विपरीत शासकीय राशि का अपभक्षण, मध्यप्रदेश पंचायत सेवा आचरण नियम 1999 में वर्णित प्रावधानों के तहत कदाचरण और स्वेच्छाचारिता अपनाए जाने के फलस्वरूप जिला पंचायत के सीईओ श्री गेमावत ने निलंबन की कार्रवाई की।