शुक्रवार की रात को, मध्य प्रदेश में कई आईएएस अफसरों का तबादला हुआ। कई सीनियर अफसरों को अलग-अलग विभागों में नए कार्यभार मिले। 1989 बैच के सीनियर आईएएस अफसर विनोद कुमार को महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है, जिनका प्रमुख कार्यक्षेत्र प्रशासन और प्रबंधन अकादमी होगा।
वहीं अदिति गर्ग को मुख्यमंत्री के उपसचिव के रूप में तबादला किया गया है, जिनकी पिछली जिम्मेदारी मध्य प्रदेश स्वास्थ्य सेवा में थी, जो अब उनके पास एक अतिरिक्त प्रभार के रूप में रहेगी।
15 आईएएस अफसरों को तबादला मिला है। सीनियर आईएएस अफसर चंद्रशेखर बालिम्बे को अपर सचिव मुख्यमंत्री के साथ-साथ अपर सचिव मध्य प्रदेश शासन, राजस्व विभाग और नियंत्रक, शासकीय मुद्रण और लेखन सामग्री की जिम्मेदारी अतिरिक्त प्रभार के रूप में सौंपी गई है। अविनाश लवानिया को अपर सचिव मुख्यमंत्री और प्रबंध संचालक मध्य प्रदेश सड़क विकास निगम का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। 2008 बैच के वरिष्ठ आईएएस अफसर भरत यादव को मुख्यमंत्री का सचिव बनाया गया है, जिन्हें नगरीय प्रशासन और विकास के आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।
1993 बैच के आईएएस अफसर अनिरुद्ध मुखर्जी को प्रमुख सचिव मध्य प्रदेश शासन बनाया गया है, जिन्हें आयुष विभाग और लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग के साथ-साथ प्रबंध संचालक, मध्य प्रदेश राज्य परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनी का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। डॉ नवनीत मोहन कोठारी को सचिव मध्य प्रदेश शासन बनाया गया है।
2007 बैच के अधिकारी ओमप्रकाश श्रीवास्तव को सचिव मध्य प्रदेश शासन के साथ ही गृह विभाग और आपदा प्रबंधक संस्थान का कार्यपाल संचालक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। काफी वरिष्ठ अधिकारी 2001 बैच के आईएएस अफसर डॉ नवनीत मोहन कोठारी को सचिव मध्य प्रदेश शासन के साथ-साथ मछुआ कल्याण तथा मतस्य विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। रविन्द्र सिंह गृह विभाग के सचिव से नागरिक आपूर्ति एंव खाद्य के बने आयुक्त बनाए गए