कटनी (30 जनवरी) – कलेक्टर अवि प्रसाद ने जिला वैटलैण्ड संरक्षण समिति का गठन करते हुए समिति में जिले के 12 शासकीय एवं अशासकीय अधिकारियों को नियुक्त किया है।
कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा जारी आदेशानुसार गठित समिति में जिले के जिन 12 शसकीय एवं अशासकीय अधिकारियों को सदस्य के रूप में नियुक्त किया है उनमें वन मंडलाधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कटनी, आयुक्त नगर निगम एवं समस्त मुख्य नगर परिषद अधिकारी, जला भू- बन्दोबस्त अधिकारी अधीक्षक भू- अभिलेख, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग, उपसंचालक नगर तथा ग्राम निवेश, उपसंचालक कृषि विभाग, उपसंचालक मछली विभाग, क्षेत्रीय अधिकारी मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सहित अशासकीय अधिकारी के रूप में श्री निर्भय सिंह मान विकास समिति एवं श्री पी.के.खरे सेवानिवृत्त कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग कटनी का नाम शामिल है।
कलेक्टर श्री प्रसाद ने समिति को मध्यप्रदेश शासनन पर्यावरण विभाग मंत्रालय बल्लभ भवन भोपाल द्वारा दिये गए कर्तव्य एवं दायित्व अनुसार कार्यवाही करने एवं क्षेत्रीय अधिकारी मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को मध्यप्रदेश शासन पर्यावरण विभाग भोपाल के निर्देशानुसार समिति की बैठक आयोजित कर नियमानुसार कार्यवाही करनें के निर्देश दिए है।