रिपोर्टर दुर्ग सिंह यादव
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सागर प्रवास के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पी.सी. शर्मा के द्वारा अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर स्वरचित गीत मेरे राम विराजेंगे पर आधारित वीडियो की सीडी का विमोचन किया। इस अवसर पर केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार , खाद्ध एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत, सांसद श्री विष्णु दत्त शर्मा एवं सांसद श्री राज बहादुर सिंह,राज्य मंत्रीगण सर्वश्री दिलीप अहिरवार,धमेंद्र सिंह लोधी, लखन पटेल, सागर संभाग के विधायकगण , जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत, महापौर श्रीमती संगीता तिवारी, अध्यक्ष श्री वृन्दावन अहिरवार सहित अपर मुख्य सचिव श्री एस. एन.मिश्रा, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री संजीव शमी,मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री राघवेन्द्र कुमार सिंह, सागर संभाग के कमिश्नर डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत सहित अनेक जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित थे।
CM Madhya Pradesh Jansampark Madhya Pradesh #JansamparkMP