रिपोर्टर संतोष चौबे
अयोध्या में 22 जनवरी को होने जा रहे भगवान श्री राम की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के प्रति पन्ना जिले के गांव – गांव में भक्ति, आस्था और श्रद्धा का उत्साह व्याप्त है। मंदिरों की साफ – सफाई, रामधुन एवं राम कीर्तन के साथ साथ प्रभात फेरी एवं कलश यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। जिला कलेक्टर के निर्देशन में जन अभियान परिषद द्वारा आयोजित गतिविधि में ग्रामीणजन अपने प्रभु श्री राम के प्रति भक्तिभाव को प्रदर्शित कर रहे हैं।
इस क्रम में अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर जनअभियान परिषद के समन्वय से विभिन्न विकासखंडों के ग्रामों में प्रभात फेरी, रैली का आयोजन किया गया। रैली में श्रीराम प्रभु की राम नाम धुन का गायन किया गया। इसके साथ ही स्थानीय मंदिरों में रामायण पाठ, संकीर्तन, कलश यात्रा आदि के कार्यक्रम आयोजित किये गए। उक्त प्रभात फेरी भजन कार्यक्रम एवं अन्य भक्ति कार्यक्रम 22 जनवरी तक संपूर्ण जिले में अनवरत जारी रहेंगे।
#AyodhyaRamMandir
Jansampark Madhya Pradesh
CM Madhya Pradesh
Department of Culture, Madhya Pradesh
Department of Religious trusts & Endowments, MP