रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। एन ई एस शिक्षा महाविद्यालय में राष्ट्र के गौरव भगवान श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या जी धाम में की जा रही है अतः पंच दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत आज 18 जनवरी 2024 को महाविद्यालय में भगवान राम के जीवन चरित्र पर आधारित स्लोगन एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इसमें महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा स्लोगन एवं पोस्टर बनाए गए। कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर ज्योत्सना खरे ने बताया कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के चरित्र से हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है। आज का इंसान भगवान राम का एक चरित्र भी अपने जीवन में उतार ले तो उसकी जिदगी सफल हो सकती है। भगवान राम के जीवन में अनेक दुख आने पर भी उन्होंने न तो कभी धैर्य छोड़ा और न ही कभी मर्यादा का उल्लंघन किया। इसीलिए प्रभु श्री राम को मर्यादा पुरुषोत्तम कहा जाता है। कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं एवं महाविद्यालय का स्टाफ उपस्थित रहा।