कटनी। अयोध्या श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर 18 जनवरी को निगमायुक्त द्वारा रहवासी संगठनों एवं कॉलोनाइजर्स बिल्डर्स की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई बैठक में 22 जनवरी को मंदिरों सहित सार्वजनिक स्थलों में विविध कार्यक्रम आयोजित करने एवं भजन संध्या दीप प्रज्वलन धार्मिक आयोजन पर विचार विमर्श किया गया एवं सुझाव मांगे गये।
रहवासी संगठनों द्वारा रचना नगर में दीपोत्सव कार्यक्रम मनाया जावेगा श्री सुरेश परिवार जी द्वारा मंदिर में लाइटिंग व साफ सफाई कार्य करने हेतु सुझाव दिया गया विपिन सलूजा प्रभा जी के द्वारा 22 जनवरी को मंदिरों में छोटे.छोटे कार्यक्रम लाइटिंग वह 1001 दीपों का प्रज्वलन भजन कराए जावेंगे मित्तल कॉलोनी कुठला में श्री रमेश सोनी द्वारा साफ सफाई लाइटिंग की व्यवस्था कराए जाने हेतु सुझाव द्वारका सिटी कॉलोनी द्वारा 21 जनवरी को प्रभात फेरी राम कीर्तन एवं 22 जनवरी को भंडारा शोभा यात्रा 501 दीपों से दीपोत्सव का कार्यक्रम की चर्चा खरे समिति द्वारा भट्टा मोहल्ला के आसपास के गड्ढों को भराए जाने हेतु सुझाव दिया गया मित्र निवास कॉलोनी रोशन नगर में दीप उत्सव के कार्यक्रम हेतु चर्चा की गई एवं शुक्ला आटा चक्की के पास साफ सफाई की जायेगी।
कॉलोनाइजर्स बिल्डर्स की चर्चा में खरे कंस्ट्रक्शन गोल्ड सिटी ओमप्रकाश खरे मां वैष्णवी कमोडिटी द्वारा कॉलोनी में सुंदरकांड का आयोजन के संबंध में सुझाव वेद बिल्डर्स द्वारा मंदिर सजावट दीपोत्सव रामायण कराए जाने के सुझाव गोपाल बिल्डकॉन द्वारा राहुल बाग को दीपोत्सव भजन कराए जाने के सुझाव एवं आयुक्त महोदय द्वारा स्क्रीन से कार्यक्रम का प्रसारण कराए जाने हेतु निर्देश दिए गए। उक्त बैठक में रहवासी संगठन श्री सक्सेना विपिन बिल सलैया मनमोहन नवानी विजय तवानी भारत लाल जय सिंघानी संदीप अतरी शुभ हाइट्स शुभम पुरवार रमेश सोनी अर्जित खरे हरि नारायण मुकेश बर्मन चंद्रशेखर अग्निहोत्री कॉलोनाइजर्स बिल्डर श्री अर्पित खरे श्री मुकेश बर्मन करण सहगल प्रवीण बजाज उपायुक्त श्री पीके अहिरवार राजस्व अधिकारी जागेश्वर पाठक कार्यपालन यंत्री केपी शर्मा सहायक यंत्री अनिल जैसवाल उपयंत्री जेपी सिंह बघेल उपस्थित रहे।