*दो बार जनसुनवाई मे आवेदन,कलेक्टर के यहा आवेदन देने के बाद भी शिकायत का निराकरण नही हुआ*
सविनय नम्र निवेदन है कि मैं प्रार्थी शिवकुमार,
रजक पिता छोटेलाल रजक मु० बारगाव ग्राम पं
बरेली (बार) तहसील एवं विकास खंड़ ढीमरखेड़ा, जिला
करनी म०प्र० का स्थाई निवासी हूँ /
यह कि २०२२ की
प्र०म० आवास योजना की लिस्टमे
मेरा नाम आया था, जिसकी मुझे ग्रा० पं० सचिवद्वारा
सूचना दी गई कि आपकी राशि आनेवाली है
कुछ दिन बाद मैने पूछा तो सचिनीरू पांडे ने कहा
आपका नाम नहीं बल्कि शिवकुमार पिता सुमेरा
का नाम आया है, इसके बाद आज से रदिन पहले
मैने कम्प्यूटर में दिखवाया मुझे कंप्यूटखाले ने बताया
कि शिवकुमार पिता छोटेलाल के नाम का 1, 20000
तो निकल चुका है। मैं दंग रहगया और सचिव
से पूछा तो बे बोले हम कुछ नहीं कह सकते
अतः श्रीमान जी से अनुरोध है कि इसकी जाँच कराकर
मेरे नाम की राशि मुझे लौटाई जाये एवं दोषियों
के ऊपर कड़ी कार्यवाही कराने की दया करें
जिसका रजि० नं० MP.- 147333309 है।
उचित बिनय सेवा में पेश
प्रार्थी शिवकुमार रजक
द. शिवकुमार रजक