रिपोर्टर संतोष चौबे
भारत सरकार एवं राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा आयोजित की जा रही है। विकसित भारत संकल्प यात्रा की कड़ी में शुक्रवार को पवई विकासखण्ड के कल्दा सहित जिले की 10 ग्राम पंचायतों में यात्रा पहुंची। यात्रा के माध्यम से लोगों को विभिन्न केन्द्र प्रवर्तित योजनाओं का लाभ, लक्षित लाभार्थियों, खासतौर से वंचित व आकांक्षी लोगों तक समयबद्ध तरीके से पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। यात्रा के दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने कहा कि सरकार प्रत्येक क्षेत्र के विकास के लिये सबका साथ-सबका विकास के मूलमंत्र को लेकर चल रही है, जिसमें सभी का विकास समाहित है। इस यात्रा में सरकार की योजनाओं का समुचित प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। शिविरों के जरिये हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किए जा रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला गैस योजना, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन सहित शासन की अन्य योजनाओं का लाभ पाने वाले हितग्राहियों ने मेरी कहानी मेरी जुबानी में शासन की योजनाओं का लाभ पाकर जीवन में आई खुशहाली और आर्थिक समृद्धि के बारे में अपने अनुभव बताये।