कलेक्टर दीपक सक्सेना के निर्देश पर नगर निगम द्वारा चाट-समोसा बेचकर जीवन यापन कर रहे व्यक्ति को नगर निगम द्वारा नया ठेला उपलब्ध कराया जा रहा है । नगर निगम द्वारा नया ठेला तैयार कर लिया गया है । पाटन के समीप ग्राम कोदवारी गये पीड़ित विक्रेता के कल शनिवार को शहर आने पर नया ठेला सौंप दिया जायेगा ।
नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाने गत दिवस की गई कार्यवाही के दौरान कोतवाली क्षेत्र में जेसीबी मशीन से अभिराज साहू का चाट-समोसा का ठेला तोड़ दिया गया था । पाटन बायपास पर स्थित ग्राम कोदवारी निवासी अभिराज साहू पिछले कई वर्षों से कोतवाली क्षेत्र में सड़क किनारे चाट-समोसा का ठेला लगाकर परिवार का भरण पोषण कर रहे थे । उनके पुत्र अंकित और अमन साहू भी इसमें उनका हाथ बंटाते थे ।
अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के दौरान जेसीबी मशीन से गरीब चाट-समोसा विक्रेता का ठेला क्षतिग्रस्त होने की घटना संज्ञान में आते ही कलेक्टर दीपक सक्सेना ने संवेदनशीलता दिखाते हुये पीड़ित को तत्काल नया ठेला उपलब्ध कराने के निर्देश नगर निगम आयुक्त प्रीति यादव को दिये ताकि वो अपना व्यवसाय कर सके और परिवार का भरण पोषण कर सके । कलेक्टर ने नगर निगम आयुक्त को दोषी कर्मचारियों पर कार्यवाही के निर्देश भी दिये थे ।
कलेक्टर श्री सक्सेना के निर्देश पर नगर निगम द्वारा नया ठेला तैयार करा लिया गया है । कोदवारी में होने के कारण पीड़ित को कल शनिवार को ठेला सौंप दिया जायेगा । नगर निगम आयुक्त श्रीमती प्रीति यादव इस प्रकरण में जेसीबी चालक सहित तीन कर्मचारियों के विरूद्ध भी कार्यवाही की है । निगमायुक्त ने अतिक्रमण दल प्रभारी कुलदीप त्रिपाठी और पवन शुक्ला को नोटिस जारी किया है ।
#JansamparkMP
CM Madhya Pradesh
Kailash Vijayvargiya
Department of Urban Development & Housing MP