मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इन दिनों अपने निर्वाचन क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं। इस दौरान वह मतदाताओं का आभार जता रहे हैं। पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान शनिवार (6 जनवरी) को बुदनी विधानसभा के भैरुंदा पहुंचे।
यहां उन्होंने रोड स्वीपिंग और स्काई लिफ्ट का लोकार्पण किया। साथ ही शिवराज ने मंच से सभा को संबोधित करते हुए लाड़ली बहनों को भरोसा दिलाया कि लाडली बहनों को लखपति बहना बनाने का अभियान हर हाल में चलाएंगे।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भांजे-भांजियों के लिए सीएम राइज स्कूल बन रहे हैं। गरीबों के बच्चे उसमें पढ़ेंगे। क्षेत्र का विकास लगातार होगा। सबकी सेवा का अभियान निरंतर जारी रहेगा। मैं नेता की तरह नहीं, परिवार की तरह आप सबका ध्यान रखूंगा। बता दें प्रदेश में विधानसभा चुनाव के परिणाम 3 दिसंबर को आए थे। इस परिणाम में पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान की बुदनी विधानसभा क्षेत्र में बंपर जीत हुई थी। खास बात यह है कि पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान निर्वाचन फार्म जमा करने के बाद से प्रचार के लिए एक बार भी बुदनी नहीं पहुंचे थे।