ड्यूटी कर रात को घर लौट रही युवती से चार युवकों ने किया गैंगरेप,एफआईआर दर्ज़,पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में दो आरोपियों के घर चला बुलडोजर, अवैध निर्माण ढहाया….
रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। बुधनी स्थित ट्राइडेंट में काम करने वाली नर्मदापुरम निवासी 22 वर्षीय एक युवती नाइट शिफ्ट की ड्यूटी करने के उपरांत अपने साथी कर्मचारी के साथ बाइक से घर लौटने के दौरान नर्मदा ब्रिज पार कर बीटीआई रोड के कच्चे रास्ते में चार लड़कों ने रोककर गैंग रेप किए जाने की ख़बर के बाद हड़कंप मच गया। मंगलवार दोपहर को गैंगरेप की घटना की शिकार युवती ने सिटी कोतवाली पहुंचकर एफआईआर दर्ज कराई। जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी दंग रह गए और तत्काल एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाशी शुरू कर दी। एसडीओपी पराग सैनी के दिशा निर्देशन में सिटी कोतवाली पुलिस टीम ने दो फरार नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। वही दो अन्य आरोपी फरार बताए जा रहे हैं,जिनको पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। बुधवार को सिटी मजिस्ट्रेट संपदा सर्राफ के नेतृत्व में एसडीओपी पराग सैनी,शहरी तहसीलदार देवशंकर धुर्वे, नपा अतिक्रमण दस्ता प्रभारी सुनील राजपूत सहित भारी पुलिस बल की मौजूदगी में राजस्व अमला , नगर पालिका अमले ने दो आरोपियों के मकान के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला अतिक्रमण जमीदोज किया। घटना की जानकारी लगते ही शहर में हड़कंप मच गया। गैंग रैप की घटना 25-26 दिसम्बर की रात की बताई जाती है। वह बुदनी से डियूटी से अपने परिचित कर्मचारी साथी के नर्मदापुरम लॉट रही थी। रात 12 बजे करीब इन चार लड़कों ने युवती के साथ रेप किया। एसडीओपी पराग सैनी ने बताया कि उक्त लड़की अपने परिचित के साथ आ रही थी और उन चार लड़कों ने जो युवती के परिचित थे युवती से रेप किया। चारों आरोपियों में से दो आरोपियों के अवैध निर्माण पर प्रशासन का बुलडोजर चला हैं। आरोपियों के विरुद्ध धारा 376 डी में अपराध कायम कर जांच में लिया गया है। दो आरोपी नाबालिग है।