सिलौंडी के वार्ड नंबर 17 में धरमपूरा हनुमान जी मंदिर से मनोज साहू के घर तक बनाने वाली सीसी रोड और नाली निर्माण का भूमिपूजन जिला पंचायत सदस्य कविता पंकज राय ,सरपंच पंचो संतोष कुमार ,उपसरपंच राहुल राय ,जनपद सदस्य प्रतिनिधि रवि अवस्थी ,पंच पुनीत सेन ,पंच श्यामदत्त राय ,पंच राजा राय ने किया । जनता की लगातार मांग पर सिलौंडी पंचायत ने जन सुविधा को ध्यान रखते हुए नाली एवँ सी सी रोड बनाने का प्रस्ताव स्वीकृति प्रदान की थी । आज जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में सीसी रोड का भूमिपूजन हुआ । इस अवसर संतोष बर्मन ,रोजगार सहायक अमरीश राय , इंजीनियर अतुल बर्मन ,रवि शंकर गडारी ,अंकित मिश्रा ,अरुण राय ,रोहित साहू की उपस्थिति रही है ।