पति से विवाद के बाद बिवाहिता ने फंदा लगाकर दी जान
2 वर्ष पूर्व हुई थी शादी
सौरिख । थाना क्षेत्र के नादेमऊ चौकी के गांव मधपुरी निवासी दिगम्मबर की पत्नी मृतिका कामनी राजपूत पुत्री संजीव कुमार निवासी ग्राम ककराहा पोस्ट फिरोजपुर थाना तिर्वा की शादी 2 वर्ष पूर्व ग्राम मधपुरी ग्राम निवासी धनीराम के साथ हुई थी। आज दिन में समय करीब 9 बजे पति से फोन पर विवाद हो गया। जिसके चलते मृतिका कामनी राजपूत ने कमरे में बंधे सेप्टी वायर में दुप्पटे से फंदा डालकर आत्म हत्या कर ली। मौके पर पहुंचे परिजनों ने हत्या करने का आरोप लगाते हुए ससुर धनीराम जेड अजय कुमार ब सास शान्ति देवी के विरुद्ध दहेज के लिए हत्या करने का प्रार्थना पत्र दिया है। मौके पर चौकी प्रभारी नादेमऊ पुलिस बल के साथ मौजूद। जवकी मृतिका की सगी बड़ी बहिन की शादी बड़े भाई अजय राजपूत से हुई थी।