*और अन्य अधिकारियों ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग*
*मतदान के प्रति मतदाताओं में देखा गया काफी उत्साह*
छिन्दवाड़ा/ 17 नवंबर 2023/ विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत आज छिंदवाड़ा/पांढुर्णा जिलों में निर्विघ्न और शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हुआ मतदान के दौरान लोगों ने निर्भीकता और निष्पक्षता के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग किया । मतदान के प्रति मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया तथा मतदाताओं ने प्रात: 7 बजे से ही मतदान करना प्रारंभ कर दिया था। कई मतदान केन्द्रों में मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें भी देखी गई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज पुष्प ने अपनी धर्मपत्नी श्रीमती विनीता मनोज पुष्प के साथ आदर्श मतदान केंद्र श्रीनाथ उच्चतर माध्यमिक शाला भवन कक्ष क्रमांक-2 बूथ क्रमांक 267 में आज मतदान किया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री के.सी.बोपचे, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती ज्योति ठाकुर और आयुक्त नगरपालिक निगम श्री राहुल सिंह ने भी इसी मतदान केन्द्र में मतदान किया। पुलिस अधीक्षक श्री विनायक वर्मा ने अपने परिवार के साथ भगवान श्रीचंद स्कूल में मतदान कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया । मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री पार्थ जैसवाल द्वारा अपनी धर्मपत्नी के साथ एमपी स्टेट सिविल सप्लाई कॉरपोरेशन लिमिटेड कार्यालय छिंदवाड़ा के मतदान केन्द्र क्रमांक-259 में पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया ।
युवा मतदाताओं में मतदान के प्रति रहा उत्साह- विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत युवा एवं नवीन मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया। विधानसभा क्षेत्र 123-अमरवाड़ा की सुश्री श्रुति जैन ने पहली बार मतदान कर लोकतंत्र के महापर्व में सहभागिता के लिये प्रसन्नता व्यक्त की । विधानसभा क्षेत्र 123-अमरवाड़ा के मतदान केन्द्र क्रमांक 322-शासकीय नवीन शाला प्राथमिक स्कूल अमरवाड़ा में युवा मतदाता शालू रामटेके ने पहली बार मतदान कर गर्व महसूस किया । विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 124-चौरई के मतदान केंद्र क्रमांक 122-भांड पिपरिया (चांद) के श्री गौरव गोदेवार ने भी लोकतंत्र के महापर्व में पहली बार अपना मतदान किया और अपने युवा साथियों से भी बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की ।
80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों ने मतदान केन्द्र जाकर किया मतदान- विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक मतदान केन्द्र में जाकर मतदान करने के प्रति अपने जज्बे को नहीं रोक सके और उन्होंने लोकतंत्र के महापर्व में सहभागिता करते हुये स्वयं ही मतदान केन्द्र जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया । विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 125-सौंसर के अंतर्गत मतदान केन्द्र क्रमांक-99 पांगड़ी पहुंचकर 104 वर्षीय बुजुर्ग महिला मतदाता श्रीमती अनुसुईया दयाराम मस्के ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसी प्रकार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 126-छिंदवाड़ा के मतदान केन्द्र क्रमांक 74-खैरीभोपाल में 87 वर्षीय बुजुर्ग मतदाता श्रीमती चंपा रघुवंशी और 85 वर्षीय बुजुर्ग महिला मतदाता श्रीमती कपूरी बघेल ने अपने मतदान केन्द्र पांजरा में व्हील चेयर के माध्यम से पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 123-अमरवाड़ा के मतदान केन्द्र क्रमांक 322-शासकीय नवीन शाला प्राथमिक स्कूल अमरवाड़ा में 80 वर्षीय श्रीमती खेमबती नेमा ने स्वयं मतदान केन्द्र पहुंचकर अपने मताधिकार का उत्साहपूर्वक प्रयोग किया ।
दिव्यांग और थर्ड जेंडर मतदाताओं ने किया मतदान- विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत दिव्यांग और थर्ड जेंडर मतदाताओं ने भी उत्साहपूर्वक अपने मताधिकार का प्रयोग कर मतदान किया । जिला दिव्यांग स्वीप आईकॉन श्री हरिओम विश्वकर्मा ने जहां अपने मताधिकार का प्रयोग किया, वहीं दिव्याँग मतदाता श्री ओमकार चन्द्रवंशी और दिव्यांग नवीन मतदाता सुश्री प्राची कुशवाह ने पहली बार मतदान कर लोकतंत्र के महापर्व में सहभागिता की । दिव्यांग मतदाता सुश्री अंकिता नायडू ने भी अपने माता-पिता श्रीमती शारदा नायडू व श्री सत्यनारायण नायडू के साथ मतदान केंद्र जाकर अपना मतदान किया । जिला थर्ड जेंडर आईकॉन रानू के साथ ही थर्ड जेंडर मतदाता राजेश्वरी गुरू ने भी मतदान केन्द्र जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया । साथ ही अन्य थर्ड जेंडर मतदाताओं को प्रेरित कर मतदान कराया ।
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 128-पांढुर्णा के सेक्टर क्रमांक-2 के सेक्टर अधिकारी डॉ.आलोक यादव ने बताया कि मतदान केन्द्र क्रमांक 11-चौरई बैतूल, मतदान केन्द्र क्रमांक 3 व 4 धगड़ियामाल में प्रात: निर्धारित समय से मतदान प्रारंभ हो गया था तथा प्रात: से ही लंबी कतारों में मतदाताओं ने खड़े रहकर अपनी बारी आने पर मतदान किया।
*संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा*