निर्वाचन कार्य में लापरवाही पड़ी भारी
कटनी (08 नवंबर) – कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवि प्रसाद द्वारा निर्वाचन जैसे अतिमहत्वपूर्ण कार्य में कोताही और लापरवाही बरतने तथा डयूटी स्थल थाना कुठला क्षेत्रांतर्गत एस.एस.टी खडौला नाका से अनुपस्थित पाये जाने पर श्री ओमप्रकाश सोनी सहायक दुग्ध रसायनज्ञ, पशु चिकित्सा सेवायें को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। कलेक्टर श्री प्रसाद ने उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक कटनी के प्रतिवेदन के आधार पर की है।
ओम प्रकाश सोनी को मध्यप्रदेश सिविल सेवा नियम अंतर्गत निलंबित किया जाकर मुख्यालय जिला निर्वाचन कार्यालय कटनी नियत किया है। श्री सोनी को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।
कलेक्टर श्री प्रसाद ने बुधवार को जारी आदेश में उल्लेखित किया है कि विधानसभा निर्वाचन 2023 की आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद चेकपोस्ट नाकों की निगरानी का दायित्व निभाने श्री ओमप्रकाश सोनी की डियूटी एस.एस.टी खडौला नाका में लगाई गई थी। प्रभारी कुठला द्वारा एस.एस.टी खडौला नाका का औचक निरीक्षण किये जाने पर ओमप्रकाश सोनी अपने कर्तव्यस्थल से अनुपस्थित पाये गए। जो निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही, स्वेच्छाचारिता एवं आयोग के निर्देशों का स्पष्ट उल्लंघन है।