कटनी (02 नवंबर ) – भारत स्काउट गाइड मध्य प्रदेश राज्य मुख्यालय भोपाल एवं कलेक्टर श्री अवि प्रसाद के निर्देशन तथा जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन जिला कमिश्नर स्काउट पी पी सिंह के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत विजरावगढ़ विकासखंड कैमोर में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कैमोर के स्काउट गाइड द्वारा मतदाता हेतु जन जागरूकता हेतु पोस्टर बनाए गए।
इस दौरान एवं जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया रैली का संचालन अजीत सराठे एडवांस स्काउट मास्टर द्वारा किया गया रैली को संस्था के प्राचार्य श्री नीमा जी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया जो नगर के प्रमुख मार्गाे से होते हुए विद्यालय में समाप्त हुई।