कटनी – भारत स्काउट गाइड मध्य प्रदेश राज्य मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार तथा कलेक्टर श्री अवि प्रसाद एवं जिला शिक्षा अधिकारी पी सिंह के सफल मार्गदर्शन में कटनी जिले के 18 सदस्य दल राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित ट्रेनिंग का ट्रेनर्स वर्कशॉप ओं क्लाइमेट चेंज राष्ट्रीय प्रशिक्षण केंद्र पचमढ़ी में दिनांक 27 से 31 अक्टूबर तक आयोजित किया जा रहा है। जिसमें कटनी सहित छिंदवाड़ा, जबलपुर, सतना, शिवपुरी, ग्वालियर, शाजापुर एवं वेस्ट सेंट्रल रेलवे स्टेट सहित लगभग 75 प्रतिभागी शामिल हुए वर्कशॉप का संचालन असिस्टेंट डायरेक्टर बबलू गोस्वामी नेशनल हेडक्वार्टर दिल्ली सहयोगी के रूप में श्री नवीन सर नेशनल हेडक्वार्टर दिल्ली ललित मिश्रा सहायक राज्य संगठन आयुक्त संभाग जबलपुर शुभम कुमार पश्चिम बंगाल रेंजर कुमारी रिया कनौजिया द्वारा किया गया।
कटनी जिले से शासकीय सी.एम. राईज हायर सेकेंडरी स्कूल से आठ रोवर रेंजर शासकीय उ.मा.वि. दसारमन से चार रोवर अशा.वाडसले सीनियर सेकेंडरी स्कूल से दो रोवर एक रेंजर सेंट पॉलश्एस सीनियर सेकेंडरी स्कूल झिंझरी से एक एक यूनिट लीडर सेंट पॉल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सिविल लाइन से एक यूनिट लीडर शासकीय उ.मा.वि. हरदुआ से एक गाइडर सहित कुल 18 सदस्य दल शामिल हुआ। वर्कशॉप में क्लाइमेट चेंज जैसे विषय को विस्तृत रूप से समझ गया और आगामी समय में इन सभी प्रतिभागियों द्वारा अपना एक्शन प्लान तैयार किया गया है जो जिला स्तर पर विभिन्न क्षेत्रों में क्लाइमेट चेंज को लेकर अलग-अलग विषयों E-waste , Say no plastic, Redus waste , save energy , Healthy life style , Sustainable food , Save water पर अपना कार्य संपादित करेंगे जिले की उत्कृष्ट प्रतिभाता पर जिले के सभी पदाधिकारी द्वारा सम्मिलित प्रतिभागियों को बधाई दी।
Jansampark Madhya Pradesh