आज दिनांक 28/10/23 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिजीत रंजन कटनी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय कटनी के आदेशानुसार विधानसभा चुनाव को *देखते* हुए थाना बहोरीबंद क्षेत्र के ग्राम कुआं, बचैया एवं बहोरीबंद कस्बा में तहसीलदार बहोरीबंद एवं थाना प्रभारी बहरीबद के उपस्थिति में अर्धसैनिक बल सीआईएसएफ. एवं थाना स्टाफ द्वारा संयुक्त फ्लैग मार्च किया गया।