VIDEO रिपोर्टर दुर्ग सिंह यादव
घटना स्थल- ग्राम समनापुर आफतगंज थाना महाराजपुर जिला सागर
घटना दि 18.10.2023 के दोपहर करीब 1.00 बजे
घटना का विवरण दिनांक 18.10.23 को
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सागर के आदेश के पालन मे आगामी चुनाव के तहत अवैध शराब के विरुध्द कार्यवाही करने हेतु श्रीमान अतिरिक्त
पुलिस अधीक्षक महोदय सागर के मार्ग दर्शन में श्रीनाम एसडीओपी महोदय देवरी द्वारा टीम गठित कर महाराजपुर पुलिस द्वारा थाना महाराजपुर क्षेत्र
अंतर्गत आफतगंज ताड़े पर महुआ की कच्ची शराब बनाने व बचने के संबंध में मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी जो आफतगंज ताडे मे पुलिस द्वारा
तविश देकर ताडे के मकानों के आसपास व खेतों में बड़ी संख्या में प्लास्टिक के कुप्पो मे गढ़ा हुआ महुआ लाहान प्राप्त हुआ ] जिसे निकालकर करीबन
60 प्लास्टिक के कुप्पे 15-15 लीटर के कुल करीब 900 लीटर महुआ लाहान निकालकर विधिवत नष्ट किया गया। व महुआ की कच्ची शराब जप्त
कर आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गई।