हरदा 17 अक्टूबर 2023/ विधानसभा निर्वाचन के लिए 17 नवम्बर को मतदान होगा। इससे पूर्व मंगलवार को राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में इवीएम और वीवीपीएटी मशीन कलेक्ट्रेट स्थित जिला स्तरीय वेयरहाउस से पॉलिटेक्निक कॉलेज स्थित स्ट्रांग रूम में शिफ्ट की गई। इस दौरान अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. नागार्जुन बी गौड़ा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती राजेश्वरी महोबिया के अलावा हरदा के रिटर्निंग अधिकारी आशीष खरे तथा टिमरनी के रिटर्निंग अधिकारी महेश बड़ोले सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गौड़ा ने बताया कि प्रथम रेण्डमाइजेशन की कार्यवाही सोमवार को की गयी, जिसमे विधानसभा क्षेत्र टिमरनी के लिये 281 नग कंट्रोल यूनिट, 281 नग वेलेट यूनिट, 303 वीवीपीएट मशीन आबंटित गई है जबकि हरदा विधानसभा क्षेत्र के लिये 317 नग कंट्रोल यूनिट, 317 नग वेलेट यूनिट तथा 342 वीवीपीएट मशीन आबंटित गई है।
हरदा से श्रीराम कुशवाहा की रिपोर्ट