आरटीओ एवं यातायात की संयुक्त कार्यवाही,51 चालानों से वसूले 31500 रुपए,सयुक्त कारवाई से मचा हड़कंप…..
रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। जिला मुख्यालय स्थित भोपाल तिराहे पर आदर्श आचार संहिता के पालन में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर महोदय के निर्देशन में एवं पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गुरकरन सिंह के मार्गदर्शन में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्रीमती निशा चौहान एवं उप पुलिस अधीक्षक यातायात संतोष मिश्रा सहित यातायात थाना प्रभारी उषा मरावी के नेतृत्व में गुरुवार को आरटीओ विभाग एवं यातायात विभाग की संयुक्त टीम ने मिलकर नर्मदापुरम के स्थानीय बस स्टैंड एवं भोपाल चौराहे पर मोर्चा संभालते हुए आचार संहिता में जारी निर्देशों के पालन करते हुए वाहनों की काली फिल्म, वाहनों के अंदर तलाशी, हूटर, अनाधिकृत नाम वाले वाहनों की जांच करते हुए 51 चालानों से 31500 की राशि वसूल की गई, जांच दल में संयुक्त रूप से आरटीओ अधिकारी श्रीमति निशा चौहान, यातायात डीएसपी संतोष मिश्रा के साथ विभागीय संपूर्ण जांच दल शामिल रहा।