ग्राम तिलमन की पावन धरा में जन्मे,शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिलोंडी में प्रारंभिक शिक्षा दीक्षा प्राप्त,वर्तमान में पोस्ट ऑफिस खमरिया जबलपुर में डाक सहायक पद पर पदस्थ अनिल कुमार सिंह बागरी ने डाक जीवन बीमा में विभागीय कर्मचारियों में प्रतिभागी रहते हुए उच्चतम बीमा वैल्यू प्राप्त कर मध्यप्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया।इस हेतु आज प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम भोपाल में उन्हें सम्मानित किया गया।
विदित हो अनिल शासकीय हाई स्कूल गनियारी में प्राचार्य पद पर पदस्थ श्री एल.एल.बागरी के सुपुत्र है और तहसील पटवारी संघ के अध्यक्ष अशोक सिंह बागरी के बड़े भ्राता श्री हैं।
रिपोर्टर राजेन्द्र चौरसिया धीमरखेडा कटनी