कटनी (26 सितंबर ) – खतरे की आशंका के मद्देनजर खुली पड़ी खदानों को संरक्षित किए जाने के कलेक्टर कटनी अवि प्रसाद द्वारा निर्देश खनिज विभाग को दिए गए हैं। स्लीमनाबाद क्षेत्र के ग्राम अमोच में खुली पड़ी एक खदान में हादसे की आशंका की बलवती संभावना को लेकर एक समाचार पत्र द्वारा प्रकाशित खबर को कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा गंभीरता से लिया गया। निरीक्षण कर करवाई गई फेंसिंग
कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश पर उपसंचालक खनिज द्वारा खनिज निरीक्षक के माध्यम से जांच कराई गई। जिसमें पाया गया कि स्लीमनाबाद तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अमोच खसरा नंबर 1234 रकवा 16.187 हे. पर प्रमोद चंद्र शर्मा के नाम से खनिज पट्टा स्वीकृत है। उक्त रकवे में एक बड़ा पिट पानी से भरा हुआ पाया गया, जिसमे तार फेंसिंग नही थी। जांच दौरान खनिज निरीक्षक द्वारा खदान संचालक के प्रतिनिधि चंद्र प्रवेश तिवारी को गड्डे की पुराई कराते हुए तार फेंसिंग कराने के निर्देश दिए गए। पुनः निरीक्षण दौरान खदान के उक्त पिट को चारों तरफ से तार फेंसिंग किया होना तथा फिलिंग का कार्य संचालित होना पाया गया।