रिपोर्टर संतोष चौबे
*आरोपी के कब्जे से चोरी किया गया मशरूका 03 क्विंटल चना ,एक क्विंटल मसूर एवं 50 किलो सरसों कुल मशरूका कीमती 30000/- रूपये का जप्त*
*घटना का संक्षिप्त विवरण* – दिनांक 20.09.2023 को फरियादी रामकेश सिंगरौल पिता बद्री प्रसाद सिगरौल उम्र 32 साल निवासी जूड़ी द्वारा थाना सलेहा में रिपोर्ट की गई कि दिनांक 17.09.2023 की दरम्यानी रात्रि में अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरे घर के दरवाजे का ताला तोड़ कर घर के अन्दर से तीन क्विंटल चना एवं 01 क्विंटल मसूर एवं 50 किलो सरसों चोरी कर ले गया है । फरियादी की रिपोर्ट पर थाना सलेहा में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्र. 287/2023 धारा 457,380 भादवि का कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया ।
*पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही* – थाना प्रभारी सलेहा उनि महेन्द्र सिंह भदौरिया द्वारा घटना की जानकारी तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की दी गई । पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री साई कृष्णा एस थोटा द्वारा उक्त वारदात को गंभीरता से लिया गया । मामले में पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती आरती सिंह व एसडीओपी गुनौर श्री ग्लैडविन एडवर्ड कार के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी सलेहा उनि महेन्द्र सिंह भदौरिया के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित की गई । पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशानुसार गठित पुलिस टीम द्वारा मामले में अज्ञात आरोपी की तलाश पतारसी हेतु लगातार प्रयास किये गये । साथ ही पुलिस टीम द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया । दिनांक 21.09.2023 को मुखबिर सूचना के आधार पर मामले में संदेही व्यक्ति को ग्राम पुरैना थाना गुनौर से पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर पूँछताछ की गई पूँछताछ पर उक्त व्यक्ति द्वारा अपना नाम मस्तराम लोधी पिता लाल्ले लोधी निवासी जूडी थाना सलेहा का होना बताया गया । पुलिस टीम द्वारा कड़ाई से पूँछताछ किये जाने पर उक्त व्यक्ति द्वारा घटना दिनांक को फरियादी के घर से चोरी करना स्वीकार किया गया । मामले में पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जे से चोरी गया मशरूका 03 क्विंटल चना , 01 क्विंटल मसूर एवं 50 किलो सरसों कुल मशरूका कीमती करीब 30000/- रूपये का जप्त किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय जेएमएफसी महोदय पन्ना की न्यायालय में जेआर पर पेश किया गया एवं न्यायालय के आदेश के पालन में आरोपी उपरोक्त को जिला जेल पन्ना दाखिल किया गया ।
*गिरफ्तार आरोपी* – 1. मस्तराम लोधी पिता लाल्ले लोधी निवासी जूडी थाना सलेहा
*जप्त मशरूका*- पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जे से चोरी किया गया मशरूका 03 क्विंटल चना ,एक क्विंटल मसूर एवं 50 किलो सरसों कुल मशरूका कीमती 30000/- रूपये का जप्त किया गया है ।
*सराहनीय योगदान*- उपरोक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सलेहा उनि महेन्द्र सिंह भदौरिया , सउनि रावेन्द्र सिंह मरावी , प्रआर. रावेन्द्र पाण्डेय , आर. सुजीत सिंह , पुष्पेन्द्र जाट एवं द्वारका प्रसाद का सराहनीय योगदान रहा । पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा उपरोक्त पुलिस टीम को पुरुस्कृत किये जाने की घोषणा की गई है ।