ग्राम रायभाषा में अधिक वर्षा के कारण श्रीमती रीमा पति उमेश चौधरी के खेत में एक से डेढ़ एकड़ की फसल मक्का की खराब हो चुकी है अत्यधिक वर्षा होने के कारण पांढुर्णा तहसील एवं
आसपास के ग्राम की मक्का की फैसले बारिश के वजह से बैठ गई है या बर्बाद हो चुकी है शासन से निवेदन है कि मुआवजा सर्वे कर सर्वे कर मुआवजा देने की कृपा करें ग्राम रायभाषा में इसके पूर्व भी जंगली सूअर ने आतंक किया था आसपास के ग्रामीण प्रशासन से गुहार लगाते हैं जल्द सर्वे करवरकर मुआवजा मुहिया करवाया जाए।
*संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा*