पर्यटन मंत्री कल से फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा के भ्रमण पर रहेंगे
न्यूज ऑफ इंडिया ( एजेन्सी)
लखनऊः 14 सितम्बर, 2023
पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह कल 15 सितम्बर, 2023 से फिरोजाबाद, मैनपुरी तथा एटा के भ्रमण पर रहेंगे। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार पर्यटन मंत्री कल अपराह्न 03ः00 बजे से प्रस्थान कर फिरोजाबाद पहुंचेगे। अगले दिन शनिवार 16 सितम्बर को पूर्वाह्न 09ः00 बजे से 12ः45 बजे तक करहल रोड मैनपुरी में जनसमस्याओं की सुनवाई करेंगे। इसके उपरान्त अपराह्न 01ः00 बजे रामलीला मैदान से सम्बद्ध सीसी रोड नाला आदि निर्माण कार्यों का लोकार्पण करेंगे।
इसके पश्चात अपराह्न 02ः00 बजे बौद्ध बिहार के पहुंच मार्ग नाला आदि निर्माण कार्यों का शिलान्यास फतेहगंज अण्डरपास कौआटोला कुरावली मैनपुरी में करेंगे। इसके बाद अपराह्न 03ः00 बजे अमरशहीद बालिका विद्यालय राजा का रामपुर अलीगंज एटा में शहीद महावीर सिंह की मूर्ति का अनावरण करेंगे। इसके बाद कायस्थान राजा का रामपुर स्थित नरवेन्द्र सिंह राठौर के आवास पर जायेंगे।
पर्यटन मंत्री 17 सितम्बर, 2023 को फिरोजाबाद कैम्प कार्यालय पर जनसमस्याओं की सुनवाई करेंगे। इसके उपरान्त जेपी सभागार खन्दारी कैम्पस आगरा विश्वविद्यालय में आयोजित रोजगार मेले में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इसके बाद सायं 04ः00 बजे चन्द्रवाड फिरोजाबाद में चन्द्रवाड जैनतीर्थ स्थल के पर्यटन विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे। इसके पश्चात स्टेट बैंक चौराहा पथवारी रोड, शिकोहाबाद फिरोजाबाद में स्व0 सुमन प्रकाश मिश्रा के आवास पर जायेंगे। पर्यटन मंत्री 18 सितम्बर को पूर्वाहन 09ः45 बजे सिरसागंज में केबी जिम का शुभारम्भ करेंगे। इसके पश्चात लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।