कटनी (14 सितंबर ) – कलेक्टर श्री अवि प्रसाद द्वारा नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया करानें के प्रयास अनवरत जारी है। इसी तारतम्य मंे नगर परिषद बरही के वार्ड क्रमंाक 09 में लोगों के घरों का पानी सडक पर बहने से वार्डवासियों को परेशानी का सामना करने संबंधी शिकायत को त्वरित संज्ञान में लिया जाकर नगर परिषद बरही के मुख्य नगर पालिका अधिकारी को समस्या के निराकरण के निदेश दिए गए।
कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश प्राप्त होनें पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद बरही द्वारा स्थल का निरीक्षण कराते हुए प्रतिवेदित किया गया कि निकाय द्वारा बरही के वार्ड क्रमांक 9 में श्रीमती कुम्हरिया कोल के मकान से अुर्जन कोल के मकान तक आर.सी.सी नाली निर्माण कार्य की द्वितीय निविदा आमंत्रित की जाकर खोली जा चुकी है। शीध्र ही ठेकेदार से अनुबंध की कार्यवाही पूर्ण करते हुए कार्यादेश जारी कराकर निर्माण कार्य प्रारंभ करा दिया जायेगा। नाली निर्माण होनें से वार्डवासियों को बेहतर सफाई व्यवस्था प्राप्त हो सकेगी।