कटनी। कोतवाली थाना क्षेत्र में आज ठगी की दो गंभीर बड़ी वारदातें सामने आई हैं। एक घटना सिविल लाइन क्षेत्र में सुबह तकरीबन 11:30 बजे हुई जहां पर ठग महिला को उसके पति और बच्चे के ऊपर संकट बताते हुए उसके जेवर लेकर चंपत हो गए तो वहीं दूसरी ओर आजाद चौक में एक वृद्ध महिला के जेवर साफ करने का बहाना बनाकर ठग लगभग 5 लख रुपए के जेवर लेकर उड़ गए। कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई हिंदू गंभीर वारदातों के कारण आज पूरे शहर में हड़कंप की स्थिति निर्मित है। पुलिस पीड़ित महिलाओं के द्वारा बताए गए हुलिए के आधार पर ठगों की तलाश कर रही है। लेकिन खबर लिखे जाने तक पुलिस ठगों तक नहीं पहुंच सकी थी।
पति और बच्चे पर संकट का दिखाया भय
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक सिविल लाइन क्षेत्र में झर्रा टिकुरिया निवासी सीमा पति घनश्याम यादव एक मकान में झाड़ू पोछा का काम कर रही थी। सुबह लगभग 11:30 बजे सड़क पर जाते हुए उसे दो लोग मिले जो सीमा को उसके पति और बच्चे के ऊपर भारी संकट होने की बात कहकर निदान बताने लगे। सीमा ठगों के बहकावे में आ गई और उनके कहे मुताबिक उसने अपने कान में पहने हुए टॉप्स और मंगलसूत्र उतारकर ठगों के हाथ में एक कागज में लपेट कर दे दिए। ठगों ने सीमा से तीन कदम आगे चलने को कहा जब सीमा तीन कदम आगे चलकर पीछे पलटी तो ठग वहां से चंपत हो चुके थे।
जेवर साफ करने आए
आजाद चौक में हुई दूसरी घटना में डेंगरे चाट के परिवार को ठगों ने निशाना बनाया है। सूत्रों के मुताबिक जेवर साफ करने के बहाने आजाद डेंगरे चाट संचालक के परिवार की महिला संतोष रानी पति सुभाष चंद्र डेंगरे ठगी का शिकार हुई है। उन्होंने बताया कि दोपहर करीब 1:00 बजे दो युवक बाइक से उनके घर पहुंचे। एक युवक घर के अंदर आया और जेवर व बर्तन साफ करने पाउडर दिया। वृद्धा ने सोने की चार चूड़ी, एक चैन, एक अंगूठी साफ करने को दे दी। इसी बीच वृद्ध के परिवार के लड़के वहां पहुंच गए और संदेह होने पर युवकों को रोकने को कहा। तब तक युवक मौके से फरार हो गए। परिजनों ने देखा तो जेवर गायब थे। पीड़ित महिला ने बताया की ठग लगभग 5 लाख रुपए के जेवर लेकर चंपत हो गए हैं। दोनों महिलाओं की शिकायत के आधार पर कोतवाली पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।