भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक खत्म हो गई है। सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में मध्यप्रदेश की 40 सीटों पर नाम तय किये गए हैं। हालांकि बीजेपी की तरफ से कोई सूची अभी तक जारी नहीं हुई है लेकिन सूत्र बताते हैं कि बीजेपी कभी भी 40 सीटों पर नामों का एलान कर देगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा दिल्ली पहुंचे हैं।
इन सीटों पर हुई चर्चा
सोमवार को दिल्ली में हुई बैठक में 40 सीटों पर सिंगल नाम सर्वसम्मति से नेताओं ने तय कर दिए थे। इस बैठक के लिए भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और वीडी शर्मा भोपाल से दिल्ली गए थे। इस बैठक में यह सभी नाम तय कर लिए गए थे। इन नामों पर मोहर लगाने के लिए आज की बैठक रखी गई। इस बार यह माना जा रहा है कि भाजपा का फोकस एससी-एसटी सीटों पर ज्यादा है। ऐसे में भाजपा की यह दूसरी सूची में इन वर्गों के लिए आरक्षित सीटों पर उम्मीदवार घोषित हो सकते हैं। हालांकि पहली सूची में भी इस वर्ग के लिए आरक्षित सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया गया था।
इन सीटों पर भी तय हो सकते हैं प्रत्याशी
2018 विधानसभा चुनाव में निर्दलीय, सपा, बसपा से चुनाव जीतने के बाद बीजेपी में शामिल हुए और समर्थन देने वाले विधायकों की सीटों पर भी उम्मीदवार तय होने हैं। इनमें वारासिवनी, बिजावर, भिंड, सुसनेर, बड़वाह में भी उम्मीदवारों के नामों को लेकर चर्चा हो सकती है। हालांकि, सूत्रों ने कहा है कि इन सीटों पर बीजेपी अंतिम दौर में ही कैंडिडेट घोषित करेगी।