कटनी।कलेक्टर अवि प्रसाद ने सक्षम छात्रावास में आवासरत दिव्यांग छात्रों के हित को देखते हुए संचालक राज्य शिक्षा केंद्र को पत्र लिखकर शासकीय प्राथमिक विद्यालय प्रेम नगर को माध्यमिक विद्यालय में उन्नयन करने का आग्रह किया है।
कलेक्टर श्री प्रसाद ने पत्र में उल्लेखित किया है कि समग्र शिक्षा अभियान समावेशित शिक्षा के अंतर्गत जिला स्तर पर कक्षा एक से कक्षा आठ तक अध्यनरत विशेष आवश्यकता वाले छात्रों(सी डब्ल्यू एस एन ) के लिए प्रेम नगर में सक्षम छात्रावास का संचालन किया जा रहा है। वर्तमान में सक्षम छात्रावास में कक्षा एक से कक्षा 5 तक के 20 दिव्यांग छात्र प्राथमिक विद्यालय प्रेम नगर में और कक्षा 6 से कक्षा 8 तक के 35 दिव्यांग छात्र माध्यमिक विद्यालय एनकेजे में अध्यनरत हैं।
कलेक्टर श्री प्रसाद ने संचालक राज्य शिक्षा केंद्र को लिखे पत्र में उल्लेखित किया है कि सक्षम छात्रावास के भवन से लगा हुआ प्राथमिक विद्यालय प्रेम नगर है ।साथ ही राज्य शिक्षा केंद्र के इस संबंध में निर्देश भी हैं कि छात्रावास के सभी रहवासी छात्रों का प्रवेश छात्रावास के समीपस्थ विद्यालय में कराया जाए।
इसलिए कलेक्टर श्री प्रसाद ने सक्षम छात्रावास के भवन से लगे हुए प्राथमिक विद्यालय प्रेमनगर का उन्नयन माध्यमिक विद्यालय में करने का आग्रह करते हुए पत्र में लिखा है कि प्राथमिक विद्यालय प्रेमनगर का उन्नयन माध्यमिक विद्यालय में करने से सक्षम छात्रावास के 35 छात्रों के साथ-साथ सामान्य छात्र भी लाभान्वित हो सकेंगे।