पुलिस अधीक्षक महोदय अभिजीत रंजन (भा.पु. से.) द्वारा नशा मुक्ति अभियान
चलाकर समाज को नशा मुक्त बनाने और नशा का कारोबार करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कठोर
कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके पालन में थाना प्रभारी कोतवाली आशीष
कुमार शर्मा द्वारा थाना कोतवाली क्षेत्र में लगातार मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए जानकारी
एकत्रित करते हुए दिन-प्रतिदिन कार्यवाहियां की जाकर क्षेत्र में अनैतिक गतिविधियों पर अंकुश
लगाए जाने के लगातार प्रयास किए जा रहे है।
इसी तारतम्य में दिनांक 27.08.2023 को थाना प्रभारी कोतवाली कटनी को विश्वसनीय
मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि खिरहनी फाटक रेल्वे लाल ग्राउण्ड के पास एक व्यक्ति अवैध मादक
पदार्थ स्मैक रखे हुए है और बेचने के लिए ग्राहकों का इंतजार कर रहा है। मुखबिर से प्राप्त सूचना
पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया एवं आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त किए जाकर
विधिक प्रक्रिया का पालन करते हुए तत्काल मुखबिर के बताए स्थान पर स्टाफ को रवाना किया
गया। खिरहनी फाटक लाल ग्राउण्ड के पास मुखबिर के बताए हुलिए का व्यक्ति खड़ा दिखा जिसे
घेराबंदी करके पकड़ा गया। संदेही से उसका नाम पता पूछने पर अपना नाम-बल्ली सोनी पिता
गुलाब चंद सोनी उम्र 53 वर्ष निवासी जालपा वार्ड पुरानी बस्ती कटनी का होना बताया ।
संदेही की तलाशी लेने पर पहने हुए जींस पेंट की जेब में पारदर्शी पालीथीन के अंदर कागज की
पुड़िया भूरे रंग का पाउडर नुमा पदार्थ बरामद हुआ जिसे पहचान किए जाने पर अवैध मादक पदार्थ
स्मैक होना पाया गया। मौके पर ही विधिअनुसार कार्यवाही करते हुए तौल करने पर अवैध मादक
पदार्थ स्मैक की कुल मात्रा 11 ग्राम कीमती 1,65,000 रू की पाई गई। आरोपी बल्ली सोनी का कृत्य
धारा 8/21 एन.डी.पी.एस एक्ट का घटित करना पाए जाने पर मौके पर उपस्थित गवाहों के विधिवत
गिरफ्तार किया जाकर थाना लाया गया। आरोपी के विरूद्ध थाना कोतवाली कटनी में अप.क्र.
619/2023 धारा 8 / 21 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया है।
आरोपी बल्ली सोनी के विरूद्ध थाना कोतवाली कटनी में पूर्व से कुल 07 प्रकरण जिनमें मारपीट,
जान से मारने की धमकी देना, अवैध शराब एवं अवैध शस्त्र कब्जे में रखने संबंधी प्रकरण शामिल है।
आरोपी के अपराधिक इतिहास के आधार पर अन्य प्रतिबंधात्मक कार्यवाहियां भी अमल में लाई
जावेगी।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम व पता
बल्ली सोनी पिता गुलाब चंद सोनी उम्र 53 वर्ष
निवासी जालपा वार्ड पुरानी बस्ती कटनी
बरामद मादक पदार्थ की मात्रा व कीमत- 11 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक कीमती 1,65,000 रू
थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के पालन में विगत 15 दिनों में ही
अवैध नशे के विरूद्ध दो बड़ी कार्यवाहियां करते हुए अनैतिक गतिविधियों पर अंकुश लगाया गया है
और उक्त कार्यवाही लगातार जारी रहेंगी।
पुलिस कार्यावाही में विशेष भूमिका श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिजीत कुमार
रंजन (भा.पु.से) के निर्देशन में, श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मनोज केड़िया एवं
श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमति ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली
निरीक्षक आशीष कुमार शर्मा, चौकी प्रभारी खिरहनी उनि. कुलदीप सिंह, उनि. अरूण पाल सिंह,
सउनि. कप्तान सिंह, प्र.आर. पुष्पराज सिंह, वीरेन्द्र सिंह, अनिल सेंगर, सुनील सिंह एवं आर. भूपेन्द्र
सिंह की अहम भूमिका रही।
1/1